मुंगेरः शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल
Monday, Jun 14, 2021-02:56 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। इस घटना में सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं एसडीपीओ का अंगरक्षक भी बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर होसना की हैै। पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू सिंह व उसके भाई मिलकर अवैध शराब बिक्री के साथ अवैध हथियार निर्माण व उसकी तस्करी का काम करते है। इसी सूचना के आधार पुलिस उनके घर पर छापेमारी कर गई तो पप्पू सिंह और उसके समर्थकों ने पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया।
इस घटना में डीएसपी का विशेष अंगरक्षक संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया है। इस घटना में असरगंज थाना के सिपाही मंटू कुमार, प्रभात कुमार, कुमारी मधु, तारापुर के एएसआई रंजीत कुमार और QRT का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने पप्पू सिंह के घर से भारी मात्रा में शराब, दो पिस्टल और अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है।