Gopalganj News: "राष्ट्र के लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी", बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
Sunday, Mar 23, 2025-06:37 PM (IST)

Gopalganj News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी, साथ ही सनातन के धरोहरों को निर्माण भी चाहिए। बिहार विधानसभा के चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर हर पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की चुनावी सभा का आगाज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के गृह जिला में आगामी 30 मार्च को निर्धारित हुआ है। यह सभा गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन के मैदान में होगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय (Nityanand Rai) ने गोपालगंज परिसदन में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 बजे दिन में जनसभा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और लोगों में काफी उत्साह और उमंग है। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं का भी घोषणा करेंगे। राय ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ, उसी प्रकार से सीतामढ़ी के पुरैना धाम में मां जानकी मंदिर का निर्माण करने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिथिला परिषद के बैठक में घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद पहली बार बिहार के गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन मैदान में बड़ा जन सभा करने के लिए 30 मार्च को आ रहे है।
राष्ट्र के लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी- Nityanand Rai
राय (Nityanand Rai) ने कहा कि राष्ट्र के लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी। साथ ही सनातन के धरोहरों को निर्माण भी चाहिए।प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दृढ़ संकल्प के आधार पर अखंडता बनाए रखने का कार्य चल रहा है।पिछले 20 घंटे से गोपालगंज में हूं जहां अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर काफी उमंग देख रहा हूं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि ईस देश के लोग वैसे जो अपने को बाबर और औरंगजेब से जोड़ रहे है। महाराणा प्रताप, शिवाजी और राना सांगा का विरोध कर रहे है।वैसे लोग की मानसिकता जो तुष्टिकरण की है। उससे देश को काफी नुकसान पहुंच रहा है।वोट के खातिर कर रहे है। घोटाला और भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा जिनको जनता ने सत्ता से हटा दिया।वैसे ही लोग भारत माता को दुख पहुंचा रहे है।