"सरकार द्वारा पेश की जाने वाली हर चीज का विरोध करता है विपक्ष", वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने पर बोले विजय सिन्हा

Friday, Aug 09, 2024-11:18 AM (IST)

पटना: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक पेश किया। इस बिल का विपक्ष ने विरोध किया है। वहीं, विपक्षी पार्टियां द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम है।

'यह संविधान विरोधी मानसिकता का परिचायक है'
विजय सिन्हा ने कहा कि वे सरकार द्वारा पेश की जाने वाली हर चीज का विरोध करते हैं। ये लोग (विपक्ष) तुष्टिकरण की राजनीति करके और समाज में अराजकता फैला कर राष्ट्र को कमजोर करने की मानसिकता रखते हैं, यह संविधान विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

बता दें कि रिजिजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024' को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static