​पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाले ने ससुर-साले दी जान से मारने की धमकी, बोला- फिल्म अभी बाकी है...

Monday, Aug 08, 2022-06:11 PM (IST)

​मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले के सनकी आरोपी ने अपनी पत्नी और 3 वर्ष की बेटी का सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। वहीं अब उसने अपने ससुर और साले को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने कहा कि अभी तो ट्रेलर दिखाया है। तेरी हत्या कर फिल्म दिखाऊंगा।

मोहम्मद जिब्राइल दो-दो हत्या कर अभी भी फरार चल रहा है। जिब्राइल फोन कर अपने साले को लगातार धमकी दे रहा है। साथ ही खुद कह रहा है कि पुलिस को बता दो लेकिन मैं तेरी हत्या करूंगा। बता दें कि बीते शुक्रवार की रात हत्या के बाद आरोपी पहले पत्नी और बेटी के शव के साथ फेसबुक पर लाइव आया और फिर वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला।

वहीं घटना के बाद से आरोपी जिब्राइल अपने ससुराल वालों को लगातार धमकी दे रहा है। जिस कारण से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। परिजनों ने पुलिस से अपनी सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन मांगी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static