2 स्कूली छात्रों के खाते में 960 करोड़ रुपए आने की खबर निकली झूठी, बैंक मैनेजर ने बताया Fake

9/16/2021 2:56:59 PM

 

कटिहारः बिहार के कटिहार में 2 स्कूली बच्चों के बैंक अकाउंट में 960 करोड़ रुपए आने की खबर झूठी निकली है। इसे बैंक मैनेजर मनोज गुप्ता ने फेक बताया है। 

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा स्कूल ड्रेस के लिए भेजे जाने वाले पैसों की जानकारी के लिए आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव के 2 स्कूली बच्चे एसबीआई केसीएसपी सेंटर पहुंचे, जहां इन दोनों ने अपने अकाउंट की जानकारी ली तो पता चला कि इनके खाते में करोड़ों रुपए जमा हैं। 

वहीं दोनों के बैंक अकाउंट में करीब 960 करोड़ की राशि आ गई, जिसमें छात्र गुरुचन्द्र के अकाउंट में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के अकाउंट में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा थी। यह सुनकर दोनों छात्रों के साथ आसपास खड़े लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। 

बता दें कि जब बैंक मैनेजर को इस बारे जानकारी हुई तो उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static