VIDEO: बारावफात के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज से हुआ छेड़छाड़, पुलिस ने कहा- जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Thursday, Sep 19, 2024-04:02 PM (IST)
बक्सर: छपरा के बाद अब बक्सर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बारा वफात के जुलूस में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ किया गया। जुलूस के दौरान शहर की पुरानी कचहरी मस्जिद के पास से गुजर रहे लोगों ने तिरंगे पर चक्र की जगह चांद तारा लगाया था। तिरंगे से चक्र को हटाकर चांद तारा लगाया गया था....और ध्वज की तीनों पटि्टयों पर चांद-तारा बनाया गया था।