मुंगेरः पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद तो बदमाशों ने कर दी युवक की हत्या

Sunday, Jan 02, 2022-02:30 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले में नए वर्ष पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण युवक और अपराधियों के बीच पैसे के लेन-देन को हुआ विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में की है। बताया दा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र के कटघर निवासी सुनील मंडल का पुत्र अभिनव कुमार उर्फ सुमो नव वर्ष के मौके पर यूपी वर्मा कॉलेज के समीप टहल रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने युवक के अभिनव पर फायरिंग कर दी। कनपटी और सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अभिनव घरों में पुट्टी का कारीगर है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर अभिनव कुमार का कारु कुमार के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान कारु कुमार ने अभिनव को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद देर शाम को कारु कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अभिनव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static