VIDEO: बाढ़ के कारण कटिहार रेल मंडल से गुजरेंगी ईस्टर्न रेल की आधा दर्जन ट्रेनें
Wednesday, Sep 25, 2024-04:01 PM (IST)
Bihar flood: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड(Bhagalpur-Jamalpur railway section) पर पानी चढ़ने के कारण छह एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) का परिचालन कटिहार से किया जा रहा है। विभिन्न ट्रेनों को कटिहार-बरौनी रेलखंड से चलाने का निर्णय लिया गया है।