VIDEO: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ट्रक को मारा जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में गई एक ड्राइवर की जान
Sunday, Mar 30, 2025-03:40 PM (IST)
कटिहार: कटिहार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। ये हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया।इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर इतनी खौफनाक थी कि दूसरे ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ये खौफनाक हादसा कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज चौक के पास घटा। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।