Bihar Elections: दादी को साइकिल पर बैठाकर पहली बार मतदान करने पहुंची पोती

Tuesday, Nov 03, 2020-08:22 AM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाताओं के द्वारा मतदान करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। वहीं पटना के एक मतदान केंद्र पर एक लड़की साइकिल पर अपनी दादी के साथ वोट डालने के लिए पहुंची।
PunjabKesari
पहली बार मतदान करने पहुंची लड़की ने कहा कि मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं। मैं पहली बार मतदान करूंगी। मुझे उम्मीद है कि अब हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे। वहीं इससे पहले बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यपाल फागू चौहान और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई लोगों ने अपना मतदान किया।
 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसके अतिरिक्त कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static