बिहार पंचायत चुनावः इन 36 चिन्हों पर चुनाव लड़ेंगे मुखिया जी, जिला परिषद सदस्य के लिए ये चिन्ह तय

7/13/2021 1:27:44 PM

पटनाः बिहार में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैैयारियों में जुट गया है। मतदान अधिकारियों और मतदाताओं के लिए गाइडलाइन जारी करने के बाद आयोग ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह भी निर्धारित कर दिए हैं।

मुखिया पद के लिए तय किए गए 36 चुनाव चिन्ह
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग पदों पर किस्मत आजमाने वालों के चुनाव चिन्ह तय किेए हैं। जैसे कि मुखिया पद के लिए हंसिया, मोतियों की माला, जग, ढोलक, केतली, कलम और दवात, कुआं, टेंपू, मोर, पुल, बैगन, सेव, ब्रश, चिमनी, डीजल पंप, कैमरा, मोमबत्तियां, टॉफी, काठगाड़ी, छड़ी, ब्लैक बोर्ड, सीटी, गाजर, बाल्टी, मोबाइल, चुड़ियां, उगता हुआ सूरज, टोकरी, टेलीविजन, जंजीर, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, खजूर का पेड़ और पपीता चिन्ह तय किए गए हैं।

जिला परिषद सदस्य व सरपंच पद के लिए ये रहे चिनाव चिन्ह
इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं। इनमें जलता हुआ दीया, पतंग, टोप, लेडी पर्स, हारमोनियम, लेटर बॉक्स, कांच का गिलास, ताला और चाभी, गैस चूल्हा, मक्का, टैबल लैंप, प्रेशर कुकर, मेज, रेल का इंजन, वैन, आरी, मछली, अंगूर का गुच्छा, स्लेट और सिलाई की मशीन शामिल है। सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए पानी का जहाज, मोटरसाइकिल, ट्रक, स्टोव, माचिस, भोजन की थाली, खल-मूसल, नल, चौका-बेलन, लडडू, बल्व, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, छाता, चरखा और खूरपी चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

पंच पद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 10-10 चुनाव चिन्ह
वहीं पंच पद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 10-10 चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं। पंच पद के प्रत्याशियों के लिए टॉर्च, गुड़िया, चापाकल, सीढ़ी, कुर्सी, ट्रैक्टर, तराजू, कबूतर, डमरू और बल्ला चुनाव चिन्ह हैं। दूसरी ओर, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खड़े होने वाले उम्मादीवार जीप, नारियल, गैस सिलेंडर, चारपाई, कुदाल, कप-प्लेट, फ्रॉक, कंघा, डोली और बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह के सहारे अपना भाग्य अजमा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static