Bihar News: ''भवन निर्माण विभाग ने पटना में कई आईकॉनिक भवनों का किया निर्माण'', बोले मंत्री जयंत राज

Wednesday, Oct 30, 2024-06:03 PM (IST)

पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने आज कहा कि 15-20 वर्षों में भवन निर्माण विभाग ने राजधानी क्षेत्र पटना में कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण तथा कई कार्यालय भवनों के उन्नयनीकरण का कार्य किया है।

'कई कार्यालय भवनों के उन्नयनीकरण का किया गया कार्य'
राज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवीन राजधानी क्षेत्र पटना एवं अन्य स्थानों पर विभाग के स्वामित्व में स्थित भूमि पर कार्यालय एवं आवासीय भवनों का निर्माण, रखरखाव तथा प्रशासी विभाग के अनुरोध पर नए कार्यालय, आवासीय भवनों का निर्माण, प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारकों का मरम्मति एवं रख-रखाव भवन निर्माण विभाग की मुख्य जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि विगत 15-20 वर्षों में भवन निर्माण विभाग द्वारा राजधानी क्षेत्र पटना में कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण किया गया है तथा कई कार्यालय भवनों के उन्नयनीकरण का कार्य किया गया है। नए भवनों के निर्माण एवं पुराने भवनों के उन्नयनीयकरण से राजधानी क्षेत्र के व्यापक स्वरूप में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट परिलक्षित होता है। सरदार पटेल भवन की मनोरम वास्तुकला सहज ही लोगों का ध्यान आकृष्ट करती है। यह बिहार का पहला भवन है, जिसके निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का उपयोग किया गया है।  

'विगत वर्षों में भवन निर्माण विभाग के उत्तरदायित्व में गुणात्मक वृद्धि हुई'
मंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में भवन निर्माण विभाग के उत्तरदायित्व में गुणात्मक वृद्धि हुई है, जो विभाग द्वारा किए जा रहे व्यय से परिलक्षित होता है। जहां वर्ष 2006-07 में विभाग का बजट उपबंध योजना मद 58.65 करोड़ एवं गैर योजना मद-214.01 करोड़ कुल-272.66 करोड़ के विरुद्ध योजना मद में 19.58 करोड़ एवं गैर योजना मद में 181.48 करोड़ कुल- 201.06 करोड़ व्यय किया गया था जबकि वर्ष 2023-24 के दौरान योजना मद में 5686.32 करोड़ एवं गैर योजना मद 709.21 करोड़ कुल-6395.53 करोड़ उपबंधित राशि के विरूद्ध योजना मद में 3565.50 एवं गैर योजना मद में 646.86 करोड़ कुल-4212.36 करोड़ रूपये का व्यय किया गया।

'राजगीर खेल परिसर में 05 विशाल इनडोर खेल हॉल का निर्माण किया गया'
राज ने बताया कि 633 करोड़ रूपये की लागत से अन्तररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-सह-खेल अकादमी का निर्माण अग्रिम चरण पर है। मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा राजगीर खेल परिसर में राज्य खेल अकादमी, बिहार खेल विश्वविद्यालय एवं एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का लोकार्पण सम्पन्न हुआ था।राजगीर की पहाड़ियों के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच तथा महाभारत काल के प्रसिद्ध जरासंध के अखाड़े के निकट 90 एकड़ के भूखंड पर खेल अकादमी एवं अन्तररष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। राजगीर खेल परिसर में 05 विशाल इनडोर खेल हॉल का निर्माण किया गया है। जिसका कुल निर्मित क्षेत्र 31 हजार चार सौ 82 वर्गमीटर हैं। आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त इनडोर हॉलों में कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, ताइक्वांडो, तलवारबाजी निशानेबाजी, टेबल टेनिस, वुशु, सेपेक टेकरा आदि खेलों के आयोजन एवं अभ्यास की व्यवस्था की गई है।

जयंत राज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के परिकल्पना के अनुसार परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये एक विश्वस्तरीय हॉकी के मैदान का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, साइकलिंग, तीरंदाजी, कबड्डी, तैराकी एवं एथलेटिक्स के आयोजन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान का निर्माण किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अकादमी भवन का निर्माण किया गया है।आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट स्टेडियम व निर्माण किया जा रहा है। क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अग्रिम चरण में है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static