होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवती का शव,बॉयफ्रेंड के शादी से इंकार करने पर दी जान
Wednesday, Aug 07, 2024-12:21 PM (IST)
पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक निजी होटल के कमरे में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद से होटल में हड़कंप मच गया।
बॉयफ्रेंड के शादी से इंकार करने पर दी जान
जानकारी के अनुसार, घटना खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड की है, जहां होटल क्रिस्टल ब्लू में अररिया की युवती की फंदे से लटकते लाश मिली। युवती ने 12 बजे कमरे से चेकआउट करना था लेकिन दोपहर बाद तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। बॉयफ्रेंड ने शादी से इंकार किया तो पीड़िता ने फंदे से लटककर जान दे दी। लड़की की पहचान निशा रानी के रूप में हुई है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी में एक युवक कमरे से जाता दिखाई देता हैं, जिसकी पहचान पूर्णिया के बाबुल कुमार के रूप में हुई है।
वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच मे जुटी है। लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।