तेजस्वी ने पिता लालू यादव के लिए की ‘भारत रत्न'' की डिमांड, JDU ने कहा-भ्रष्टाचार का कोई पुरस्कार मिले

Tuesday, Feb 18, 2025-08:36 AM (IST)

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) समाज के वंचितों की आवाज उठाने के लिए ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) के हकदार हैं। लालू, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष हैं। तेजस्वी, (Tejashwi Yadav) सोमवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये सब बातें कही। 

बिहार में अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, “उन दिनों को याद कीजिए जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देने का काम किया था। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया और इस आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया तथा उसके बाद भाजपा (BJP) ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया।” उन्होंने कहा कि वर्षों बाद उसी(भाजपा) पार्टी ने उन्हें(कर्पूरी ठाकुर) भारत रत्न से सम्मानित किया और यह समाजवाद (समाजवाद) की शक्ति है। यादव ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया' गठबंधन की जीत का दम भरा। यादव ने कहा, “अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मौका मिले जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं।” 

JDU ने साधा निशाना

इस बीच, जनता दल यूनाइटेड (जदयू)के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी द्वारा लालू यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग पर कहा, “अगर भ्रष्टाचार और जेल की सजा काटने के लिए कोई पुरस्कार होता तो लालू जी निश्चित रूप से इसके लिए प्रयास कर सकते हैं।” लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराया गया है, इसके अलावा रेलवे में होटलों के लिए भूमि और नौकरियों के लिए भूमि घोटाले में भी उनका नाम आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static