CAA और NRC को लेकर तेजस्वी यादव बोले- हमारा स्टैंड क्लियर है और हम इसके विरोध में है
Sunday, May 08, 2022-01:01 PM (IST)

पटनाः सीएए और एनआरसी को लेकर एक बार फिर से बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है।
दरअसल, तेजस्वी यादव शनिवार रात कोलकाता से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी पर हमारा स्टैंड क्लियर है और हम इसके विरोध में है। उन्होंने कहा कि जदयू ने सीएए के पक्ष में वोट दिया है, अब बोल कर क्या फायदा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के पटना आने का अभी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। अभी वह डिस्चार्ज होकर लौटे हैं देखते हैं कब आते हैं।
वहीं प्रशांत किशोर को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उनकी मैं खबर नहीं लेता हूं, कब आते हैं कहां जाते हैं। किसके साथ उठते बैठते हैं और उनका खबर लेने का मतलब क्या है। उनके आने होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।