तेजस्वी के एक बार फिर 'गायब' होने पर विरोधियों ने ली चुटकी तो RJD नेताओं ने दी ये सफाई

12/17/2020 12:50:43 PM

 

पटनाः राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की सियासत से एक बार फिर गायब हो गए हैं। तेजस्वी के गायब होने पर जहां एक तरफ विरोधियों ने चुटकी ली है, वहीं दूसरी तरफ राजद नेताओं के द्वारा सफाई दी जा रही है।

तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर चाहे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वह वास्तव में कहां हैं, इस बात की खबर पार्टी नेताओं को भी नहीं है। इस पर जदयू ने सवाल खड़े किए हैं कि तेजस्वी यादव आकाश, पाताल जहां भी हैं, अपनी जानकारी साझा करें, क्योंकि पूरा कुनबा परेशान है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ बोलते हैं और गायब हो जाते हैं। वहीं जदयू के इस सवाल पर राजद ने सफाई दी है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए एक बार फिर से हमारे नेता को निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि तेजस्वी ने घोषणा की थी कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर वह सड़कों पर आंदोलन करेंगे लेकिन, वह आजकल कहां हैं, इसका किसी को भी पता नहीं है। तेजस्वी इस आंदोलन के दौरान कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static