Shakil Ahmad Khan: तेजस्वी यादव ने शकील अहमद के परिवार को दी सांत्वना, अयान की आकस्मिक मृत्यु पर किया गहरे दुख का इजहार

Tuesday, Feb 04, 2025-04:21 PM (IST)

पटना: आरजेडी(RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता शकील अहमद (Shakil Ahmad ) के घर जाकर पूरे परिवार को सांत्वना दी है। शकील अहमद (Shakil Ahmad) के इकलौते बेटे अयान (Ayan) ने खुदकुशी कर ली थी।

PunjabKesari

अयान (Ayan) के अचानक चले जाने से शकील अहमद खान (Shakil Ahmad Khan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर तमाम बड़े लीडर शकील अहमद खान (Shakil Ahmad Khan) के परिवार को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दे रहे हैं।

PunjabKesari
 

अयान की आकस्मिक मृत्यु पर तेजस्वी ने किया गहरे दुख का इजहार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी शकील अहमद खान (Shakil Ahmad Khan) के घर जाकर गहरे शोक का इजहार किया है। तेजस्वी (Tejashwi) ने कहा था कि,"कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता जनाब शकील अहमद साहब (Shakil Ahmad sahab) के बेटे की आकस्मिक मृत्यु अत्यंत ही पीड़ादायक है।समस्त राजद (RJD) परिवार इस दुःख की घड़ी में शकील साहब (Shakil Sahab)के परिवार के साथ है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static