बिधूड़ी ने किया सड़क के गुंडे जैसा व्यवहार, तेजस्वी यादव ने अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की

Sunday, Sep 24, 2023-04:40 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि बिधूड़ी ने सड़क के गुंडे जैसा व्यवहार किया।

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के नेताओं को सभी प्रकार के आपराधिक व्यवहार में शामिल होने का अधिकार है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने कहा, ‘‘ हमने पुरस्कार विजेता महिला पहलवानों की दुर्दशा देखी, जो महीनों तक धरने पर बैठी रहीं। लेकिन, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।''

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संसद के अंदर जो हुआ वह वाकई पीड़ादायी और शर्मनाक था। एक साथी सांसद को उसकी धार्मिक संबद्धता के लिए निशाना बनाते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया... यह घटना ऐसे समय में हुई, जब कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने सदन को बताया था कि सदस्यों का व्यवहार यह तय करेगा कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में कौन होगा और विपक्ष में कौन बैठेगा।'' चंद्र मिशन 'चंद्रयान-3' की सफलता पर संसद के निचले सदन में चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को बसपा के सांसद दानिश अली पर निशाना साधते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया है और विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तेजस्वी ने हालांकि व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘इसमें आश्चर्य क्या है? इस घटना से हमें दुख पहुंचा है। लेकिन जब भाजपा ने सत्ता में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान कुछ भी सार्थक नहीं किया है, तो उसके नेता स्वाभाविक रूप से दुर्व्यवहार में शामिल होकर, सड़क पर गुंडों की तरह व्यवहार करेंगे।''

तेजस्वी ने अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सीताराम येचुरी से हमारा पुराना रिश्ता है। जब भी हम दिल्ली जाते हैं, तो उनसे मिलने की कोशिश करते हैं। और जब भी वह यहां होते हैं, तो वह हमसे मुलाकात करने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा, अब हम सब 'इंडिया' गठबंधन में एक साथ हैं।'' उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए प्रावधान शामिल नहीं करने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static