Tejashwi Yadav Birthday: 36 साल के हुए तेजस्वी यादव, देर रात परिवार के साथ इस अंदाज में मनाया जन्मदिन...देखें तस्वीरें

Sunday, Nov 09, 2025-12:54 PM (IST)

Tejashwi Yadav Birthday: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। वह 36 साल के हो गए हैं। तेजस्वी के चाहने वाले उन्हें सुबह से ही बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया। जन्मदिन मनाने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

PunjabKesari

बता दें कि राजद नेता जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में न केवल बिहार की राजनीति में अपनी अलग जगह बनाई है बल्कि देश की राजनीति में भी उन्हें भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। वहीं,  इसी बीच बर्थडे बॉय और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बार माहौल बहुत अच्छा है। बिहार की जनता आशीर्वाद दे रही है और बदलाव के लिए वोट कर रही है... प्रधानमंत्री हो या केंद्र के मंत्री हो ये लोग 65% आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। " उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि पर्चियां कहां से मिल रही है? CCTV अगर गायब हो रहे हैं तो इस प्रकार की बातें तो होंगी ही।"

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static