VIDEO: ''छोटा बाबू तक सांसद की बात नहीं सुनते'', तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, दागे कई सवाल
Saturday, Oct 05, 2024-06:00 PM (IST)
पटनाः तेजस्वी यादव सरकार पर भ्रष्टाचार और क्राइम को लेकर लगातार हमलावर रहते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वो आए दिन सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछते रहते हैं। चाहे विदेश में भी रहें उनका हमला जारी रहता है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला। इस बार उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके बोलने पर अधिकारियों ने पाबंदी लगा रखी है, वो बोल नहीं पाते। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीएम से पूछा कि रोजाना टूटते-गिरते पुल-पुलियों का जिम्मेदार कौन है...