Bihar Politics: "सीट शेयरिंग का मामला इंटरनल, हम पत्रकारों से बातचीत क्यों करें?", बोले तेजस्वी यादव
Friday, Jan 12, 2024-02:11 PM (IST)
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो वादा किया था, उस वादा को पूरा कर रहे हैं। पहले भी हम लोगों ने 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की और कल फिर महागठबंधन की सरकार अपना वादा पूरा करने में लगी है।
यह भी पढ़ेंः- डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ड्रेसिंग के दौरान बच्चे के पैर में निडिल छोड़कर कर दिया प्लास्टर, सिविल सर्जन ने कही ये बात
यह भी पढ़ेंः- Bihar Sports Minister: बिहार के पहले खेल मंत्री जितेंद्र राय ने ग्रहण किया पदभार, बोले- "अब खेल विभाग बढ़ेगा आगे"
"बिहार पहला राज्य है, जो इतनी नौकरी दे रहा"
तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया गया है। बिहार पहला राज्य है, जो इतनी नौकरी दे रहा है, लेकिन किसी को दिखा नहीं। उन्होंने कहा कि न भी दिखे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। सीट शेयरिंग के मामले पर यादव ने कहा कि आप बात करेंगे। सीट बंटवारे का मामला इंटरनल है, हम पत्रकारों से बातचीत क्यों करें? सीट का तो बंटवारा होगा ही।
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुधांशु त्रिवेदी ने CM नीतीश पर शायराना अंदाज में कसा तंज, कहा- 'एक में भी तनहा थे... 100 में भी अकेले'
वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार के दौरे पर 18 जनवरी को आ रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह राजनीतिक दौरा नहीं है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "देश में किसी का भी अधिकार है कोई भी कहीं भी आने जाने के लिए आजाद है। इसमें क्या दिक्कत है।"