Tejashwi ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाला ''प्रतिरोध मार्च'', कहा- महंगाई, बेरोज़गारी व भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान

Sunday, Aug 07, 2022-01:02 PM (IST)

 

पटना: राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'प्रतिरोध मार्च' निकाला।
PunjabKesari
राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।
PunjabKesari
आरसीपी सिंह पर तेजप्रताप ने कही ये बात
वहीं आरसीपी सिंह पर ज़मीन खरीद से संबंधित आरोपों पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं, जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर-उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static