तेजस्वी ने चुनाव के लिए 'बेरोजगारी' को बताया बड़ा मुद्दा, कहा- इस मुद्दे पर सरकार चुनेंगे युवा

9/19/2020 3:54:47 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीति हलचल तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बेरोजगारी (Unemployment) को बड़ा मुद्दा बताया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। हर जात-धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोजगारी से तंग हैं। बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे। वह सरकार जो युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को समझकर उन्हें पूरा करना जानती है।

बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी को लेकर लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) का घेराव कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर सवालों की बौछार कर दी थी। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आदरणीय नीतीश कुमार जी बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे पर मुंह न छिपाए, बिहार के 7 करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे इन ज्वलंत सवालों का जवाब दें। अगर जवाब नहीं देते है तो इस चुनाव में युवा करारा जवाब देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static