''अग्निपथ'' योजना को लेकर Tejashwi ने किया केंद्र सरकार का घेराव, PM मोदी को याद दिलाया 5 साल पहला संकल्प

Thursday, Jun 16, 2022-06:05 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के कई जिलों में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ और धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया जा रहा है। कैमूर जिले में युवाओं के द्वारा पथराव कर पुलिसकर्मी को घायल किया गया जबकि नवादा में भाजपा कार्यालय को ही आग के हवाले कर दिया गया। वहीं इसी बीच अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मोदी सरकार का घेराव किया गया है।

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका “संकल्प” था। अब वर्षों बाद #अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से NAREGA स्कीम लागू की गई है। उन्होंने आगे लिखा कि इनके वादों,जुमलों और इरादों को तो छोड़िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के “संकल्प” का यह हश्र है तो बाकी भाषणों का क्या?

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने नरेंद्र मोदी के 5 साल पहले के एक संबोधन की अखबार की कटिंग भी शेयर की है, जिसमें मोदी को उनके 5 साल पहले के संकल्प को याद दिलाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static