लालू के पटना आते ही बगावत पर उतरे तेज प्रताप, बोले- हमें पिता से मतलब है, RJD से कोई लेनादेना नहीं
Monday, Oct 25, 2021-11:43 AM (IST)
पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना आते ही तेज प्रताप यादव बगावत पर उतर गए है। उन्होंने कहा कि हमें RJD से कोई लेनादेना नहीं है, कोई मतलब नहीं है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज खुशी का इतना बड़ा मौका था, सब को एक होना था लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी हमें बेइज्ज़त किया गया। एयरपोर्ट पर हमें जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया। ये कैसा रवैया है? तुम RSS वाले हो। वहीं लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के दौरान RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम धरने पर बैठें हैं और अपने नेता का इंतज़ार कर रहे हैं। हमें RSS के एजेंटों द्वारा रोका गया। हमें अपने पिता से मतलब है लेकिन RJD से कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर पिता के स्वागत के लिए सजावट करवाई थी। उन्होंने दरवाजे पर Welcome My Father' लिखवाया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गीदड़ों से कह दो कि आज जरा घर से बाहर ना निकलें, क्योंकि शेर आज वापस आ रहा है। बिहार की जनता की आवाज, जिसे बंद करने का प्रयास किया गया। लेकिन सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है, पराजित नहीं। वंदे मातरम्।'