लालू की रिहाई के लिए तेजप्रताप ने शुरू किया अभियान, महामहिम राष्ट्रपति को लिखा 'आजादी पत्र'

Monday, Jan 25, 2021-06:36 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्‍स से दिल्‍ली एम्‍स ले जाया गया है। इन सबके बीच लालू यादव की रिहाई के लिए उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने एक कैंपेन शुरू किया गया है, जिसकी शुरूआत आज राजद के प्रदेश कार्यालय से की गई।
PunjabKesari
तेजप्रताप यादव ने लालू यादव की रिहाई के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक 'आजादी पत्र' लिखा है। इस कैंपेन की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि 2 लाख पोस्टकार्ड छपवाया गया है। 27 जनवरी को हम पापा से मिलने दिल्ली के एम्स जाएंगे और उसी दौरान ये 2 लाख पोस्टकार्ड महामहिम राष्ट्रपति को सौंप कर लालू यादव की रिहाई की मांग करेंगे।
PunjabKesari
वहीं इस कैंपेन की शुरूआत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है, जो लोग इस मामले में फंसे थे उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन गरीबों की आवाज लालू यादव जी को तबीयत खराब होने के बाद भी जेल में बंद रखा गया है। कैंपेन को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि सोमवार से इसे शुरू किया गया है और ये मुहिम पूरे देश में चलेगी। हम महामहिम राष्ट्रपति से लालू जी की रिहाई की मांग करेंगे।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static