तेजप्रताप ने शेयर की पिता की कृष्ण अवतार की मूर्ति, कुर्ता-पायजामा पहने हाथों में पकड़ी है बांसुरी

Wednesday, Sep 01, 2021-12:31 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कृष्ण अवतार में अपने पिता की मूर्ति सोशल मीडिया पर शेयर की है। उसमें लालू यादव कुर्ता-पायजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही हाथों में चक्र-बांसुरी पकड़ी हुई है जबकि बैठने का अंदाज भी लालू वाला ही है।

दरअसल, लालू की इस मूर्ति वाली तस्वीर को फेसबुक पर सबसे पहले राघोपुर के रहने वाले सुनील यादव नाम के अकाउंट से डाली गई है। उन्होंने इस मूर्ति की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- 'मेरा एक ही धर्म है और वो बड़े साहब लालू जी की विचारधारा को उन्हीं के अंदाज में जन-जन तक पहुंचाना। कृष्ण भक्तों द्वारा आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी पर पूजा की।' वहीं राजद के युवा नेता जेम्स यादव ने बताया कि राजद कार्यकर्ताओं ने इस जन्माष्टमी पर लालू प्रसाद के इस रूप की पूजा की।

बता दें कि लालू प्रसाद के गले में 3 माला हैं। लालू प्रसाद पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हैं। लालू प्रसाद अपने पसंदीदा कपड़े कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं। इतना ही नहीं बालों का स्टाइल भी वही लालू कट वाला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static