BPSC अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य में शामिल नहीं होंगे शिक्षक, बिहार सरकार ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
Thursday, Sep 07, 2023-06:01 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने राज्य भर के जिलाधिकारियों (डीएम) को निर्देश दिया है कि वे हाल में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षक भर्ती (2023) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य में स्कूल शिक्षकों और राज्य शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को शामिल न करें।
बिहार के मुख्य सचिव (सीएस), आमिर सुबहानी ने छह सितंबर को राज्य भर के सभी डीएम को जारी एक संदेश में कहा, ‘‘यह संज्ञान में आया है कि हाल में बीपीएससी द्वारा आयोजित ‘स्कूल शिक्षक भर्ती (2023) परीक्षा' में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन कार्य में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और सरकारी स्कूल के शिक्षकों को काम पर लगाया जा रहा है। उन्हें (शिक्षा विभाग के कर्मचारी) विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की ओएमआर शीट (ऑप्टिकल मार्क रीडर) की स्कैनिंग में भी लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इन कार्यों में नहीं लगाया जाना चाहिए।''
"इन कार्यों में शिक्षकों को लगाना भी उचित नहीं"
सीएस ने डीएम को निर्देश दिया, ‘‘अन्य विभागों के कर्मचारियों को इन गतिविधियों में शामिल किया जा सकता है, लेकिन शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नहीं। इन गतिविधियों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की भागीदारी पर आपत्ति जताने वाला एक पत्र भी राज्य शिक्षा विभाग से प्राप्त हुआ है। चूंकि शिक्षा विभाग ने अपने शिक्षकों और अधिकारियों में राज्य में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक माहौल में सुधार करने के लिए कई उपाय किए हैं, इसलिए उन्हें (शिक्षकों को) ऐसी गतिविधियों से दूर रखा जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा जब बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित है तो इन कार्यों में शिक्षकों को लगाना भी उचित नहीं है।
सीएस के पत्र पर टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ का बयान
सीएस के पत्र पर टिप्पणी करते हुए टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने कहा, ‘‘हम शुरू से ही मांग कर रहे हैं कि सरकार को स्कूल शिक्षकों को चुनाव सहित गैर-शिक्षण गतिविधियों में शामिल करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। शिक्षक पहले से ही गैर-शिक्षण गतिविधियों में उन्हें नहीं लगाये जाने का अनुरोध करते रहे हैं। जहां तक बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वालों के दस्तावेजों के जारी सत्यापन कार्य का सवाल है, तो चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन परिणाम घोषित होने के बाद ही किया जाना चाहिए।''