बक्सर में जहरीली शराब मामले में शिक्षक की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 6

Friday, Jan 28, 2022-07:34 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से आक्रांत एक शिक्षक की शुक्रवार को मौत होने से हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में बीते दिनों कथित जहरीली शराब का सेवन करने से एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मामले में अबतक तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अमसारी गांव के तालाब किनारे बुधवार की शाम एक झोपड़ी में मांसाहार के साथ शराब पार्टी मनाई गई थी, जिसमें गांव के ही दस से अधिक लोग शामिल हुए थे। पार्टी के कुछ समय बाद ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी। सभी को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पांच लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static