बक्सर में जहरीली शराब मामले में शिक्षक की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 6
1/28/2022 7:34:18 PM

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से आक्रांत एक शिक्षक की शुक्रवार को मौत होने से हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में बीते दिनों कथित जहरीली शराब का सेवन करने से एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मामले में अबतक तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अमसारी गांव के तालाब किनारे बुधवार की शाम एक झोपड़ी में मांसाहार के साथ शराब पार्टी मनाई गई थी, जिसमें गांव के ही दस से अधिक लोग शामिल हुए थे। पार्टी के कुछ समय बाद ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी। सभी को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पांच लोगों की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

श्रीमद्भागवत गीता: क्या आप भी खुद को ईश्वर में रमाने की रखते हैं इच्छा तो....

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हुई

दैवीय गुणों से भरपूर है गंगा, स्नान करने वाले जातक को मिलते हैं ये लाभ