तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी बने बिहार के डिप्टी CM, जानिए इनके जीवन और शिक्षा से जुड़ी बातें

Monday, Nov 16, 2020-06:12 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ सुशील मोदी की जगह उपमुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के नेता व विधायक तारकिशोर प्रसाद बेतिया से विधायक रेणु देवी डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ली। आइए जानते हैं इन दोनों विधायकों के जीवन और शिक्षा से जुड़ी कई बातें।

वहीं सबसे पहले बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद की बात करे तो वह 64 साल के हैं। वह बारहवीं तक पढ़े हैं और उनकी पत्नी का नाम रेणु प्रसाद है। साथ ही 1974 में तारकिशोर ने कटिहार के डीएस कॉलेज से इंटरमीडिएट पास किया था, इसके बाद वह आरएसएस से जुड़ गए। इधर दूसरी ओर रेणु देवी की बात की जाए तो तारकिशोर प्रसाद की ही तरह वह भी चौथी बार विधायक बनीं।

रेणु 62 साल की हैं और उन्होंने 1977 में इंटर पास किया था। उनकी मां संघ परिवार से जुड़ी थीं और रेणु का लगाव बीजेपी के साथ शुरू से ही था। 1988 से रेणु देवी राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय हैं। बता दें कि रेणु के पति दुर्गा प्रसाद का देहांत हो चुका है और उनके परिवार में उनका एक बेटा और बेटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static