सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर SVU का छापा, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज

Friday, May 06, 2022-04:21 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के मुजफ्फरपुर और सहरसा स्थित आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों में एक साथ छापेमारी कर रही है।

PunjabKesari

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने शुक्रवार को बताया कि विशेष न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग की अलग-अलग टीम सहरसा के साथ ही उनके मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने में लगी है। खान ने बताया कि एसवीयू पटना ने सुरेश चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग एक करोड़ 59 लाख 7928 रुपये से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम बालू के अवैध खनन मामले में बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static