लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद सुशील मोदी बोले- यह तो होना ही था, किसी को नहीं हुआ आश्चर्य
Monday, Feb 21, 2022-02:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा और 60 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। कोर्ट के इस फैसले के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। यह तो होना था। लालू जी का चार्जशीट देवगौड़ा जी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुआ। फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।"
बता दें कि रांची स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने आज लालू प्रसाद समेत अन्य अभियुक्तों के सजा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए यह सजा सुनाई। इससे पहले रांची के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ अवैध निकासी मामले में अदालत ने 15 फरवरी को लालू प्रसाद समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया था, इसमें से 41 को छोड़ कर अन्य को पहले ही सजा सुना दी गई थी, जबकि तीन आरोपी उस दिन अदालत में सशरीर उपस्थित नहीं हो पाए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IXL 2025 Online Round Results: पहले ऑनलाइन राउंड में मैथ्यू मार्कस का दबदबा, भारत के रामकी टॉप-3 में
