Bihar Politics: CM नीतीश पर भड़के सुशील मोदी, कहा- नीतीश नहीं चाहते हैं कि बिहार में बने दूसरा AIIMS

Sunday, Aug 13, 2023-04:21 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): दरभंगा एम्स को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज है। वही अब राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने। अगर दूसरा एम्स बनेगा तो नीतीश कुमार की जगह नरेंद्र मोदी की जय जय कार होगी।

PunjabKesari

'आरजेडी और जदयू के बीच मच गई होड़'
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ एक ही बात बताया है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में 81 एकड़ जमीन उन्होंने क्यों केंद्र सरकार को सौंपी थी। ये नीतीश कुमार है, जिन्होंने एक समय में नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि आपने बिहार को दूसरा एम्स दिया। इसके लिए धन्यवाद देता हूं और फिर उन्होंने 81 एकड़ जमीन डीएमसीएच परिसर की भारत सरकार को सौंप दिया। फिर अचानक क्या हुआ कि उन्होंने वह आइडिया ड्रॉप कर दिया और कहा की शोभना एकमी इलाका है, वहा जमीन देंगे। इस बीच में आरजेडी और जदयू के बीच होड़ मच गई। आरजेडी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और यह कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में नहीं बल्कि हायाघाट में अशोक पेपर मिल का जो कैंपस है वहां एम्स बनेगा तो जेडीयू के लोगों को लगा कि आरजेडी के लोगों ने हाईजैक कर लिया।

PunjabKesari

'नीतीश नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने'
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि भोला यादव ने किस हैसियत से कहा कि हायाघाट में एम्स बनेगा और फिर अचानक डीएमसीएच को छोड़कर एकमी में ले आए, जहां 20 फीट पानी भरा रहता है। राज्यसभा सांसद ने कहा नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने। अगर दूसरा एम्स बनेगा तो नीतीश कुमार के जगह नरेंद्र मोदी की जय जय कार होगी। इसलिए कोई ना कोई अड़ंगा लगाकर टालना चाहते हैं। जेडीयू के लगभग 15 सांसदों ने लिख कर ज्ञापन दिया है कि दरभंगा के बजाय इसको सहरसा में स्थापित किया जाए। अखिल जदयू के सांसदों ने यह ज्ञापन क्यों दिया?



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static