सुशील ने वीर बालक दिवस की घोषणा के लिए जताया PM का आभार, कहा- यह सिखों के बलिदान का सम्मान
Monday, Jan 10, 2022-10:21 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों की शहादत के दिन 26 दिसंबर को हर वर्ष 'वीर बालक दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के पटना साहिब में जन्मे महान सिख गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दो बच्चों की शहादत के दिन 26 दिसंबर को हर वर्ष 'वीर बालक दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा कर गुरू-पुत्रों के अनन्य बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी। गुरू के दोनों बालक फतेह सिंह और जोरावर सिंह मुगल सैनिकों से युद्ध के बाद दीवार में जिंदा चुनवा दिए गए थे।
भाजपा सांसद ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह के दोनों वीर बालकों ने बलपूर्वक धर्मान्तरण की प्रवृत्ति के विरुद्ध जो साहस दिखाया, वह इतिहास की रेयरेस्ट ऑफ रेयर घटना थी। उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री की घोषणा से सिखों के बलिदान पर गर्व करने वाले लाखों देशवासियों की भावना का सम्मान हुआ। गुरु की धरती से प्रधानमंत्री मोदी को लख-लख बधाई। आभार।'