बॉलीवुड की चमकती दुनिया का सच सामने लाएगी फिल्म ‘सुशांत’, सनोज मिश्रा करेंगे निर्माण
Tuesday, Jun 23, 2020-05:33 PM (IST)

पटनाः बॉलीवुड की चमकती दुनिया का सच सामने लाने के लिए एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम होगा ‘सुशांत’। इस फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा होंगे।
गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब और श्रीनगर जैसी संवेदनशील फिल्में बना चुके निर्देशक सनोज मिश्रा निर्माता मारूत सिंह के साथ मिलकर बॉलीवुड की काली दुनिया का सच सामने लाने के लिए फिल्म 'सुशांत' बनाने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं होगी।
यह फिल्म उन तमाम लोगों की कहानी होगी जिन्हें बॉलीवुड में उत्पीड़न का शिकार होकर अनावश्यक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है। बता दें कि रोड़ प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण होगा। फिल्म की शूटिंग मुंबई और बिहार में होगी।