बाजार में सामान खरीदने गई थी महिला, तभी जबरन कार में बिठाने लगे लोग...फिर जो हुआ होश उड़ा देगा
Sunday, Jul 13, 2025-11:39 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र से शनिवार को नेपाली महिला का अपहरण करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेपाल के सप्तरी जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र की रहने बाली एक महिला कुनौली बाजार कुछ सामान खरीदने आई हुई थी। इस दौरान चार लोग उसे जबरन कार पर बिठाने लगे। उक्त महिला ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगो ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस घटना को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वे लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछाकर उन्हें धर दबोचा । सूत्रों ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। कार को जप्त कर लिया गया है।