Bihar Crime: वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रुकवाई कार, अंदर से निकली ऐसी चीज़ें कि पुलिस के उड़ गए होश!
Friday, Oct 31, 2025-08:35 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने संयुक्त रूप में वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, अवैध शस्त्र तथा अन्य आपत्तिजनक सामानो को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार और प्रतिबंधित दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक(एसपी) शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से ब्राउन शुगर की तस्करी की जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी जवानों को बोडर सीमा की ओर आने - जाने वाली सड़क पर वाहन जांच अभियान में लगाया गया। इस दौरान इस संयुक्त टीम ने जब एक कार की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन के डैशबोर्ड से देसी पिस्तौल -1, मैगजीन -2, जिंदा कारतूस -8 , ब्राउन शुगर 408 ग्राम एवं प्रतिबंधित दवा की 40 बोतलें बरामद की गई तथा इन अवैध सामानों के साथ सुरेश मेहता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया ।
घर की तलाशी में बरामद सामान
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर सुरेश मेहता के बीरपुर नगर परिषद के वाडर् संख्या- 11 स्थित घर की तलाशी ली तो वहां से भी लेपटॉप -2, नेपाली नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल -1 , मोबाइल - 8 एवं मलेशिया के नोट -1 बरामद किये गये। शरथ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के उपर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी संख्या 302/25 दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

