VIDEO: Police Wireless पर अचानक बजने लगा रोमांटिक Bollywood Song, पुलिसकर्मियों के उड़े होश
Wednesday, Dec 20, 2023-01:17 PM (IST)
पटनाः पुलिस स्टेशन के वायरलेस पर अचानक रोमांटिक फिल्मी गाने बजने लगे। मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो, ये दुआ है हमारी....फूल तुझे भेजा है खत में.. फूल नहीं मेरा दिल है। वायरलेस पर ये गाना सुनते ही वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कई पुलिस स्टेशन के वायरलेस सेट पर एक-दो नहीं बल्कि लगातार तीन गानों की आवाज में ये बॉलीवुड गीत काफी देर तक बजता रहा, जिसे सुन पुलिस अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए।