पटना: प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (MIP) का सफल उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
Tuesday, Feb 04, 2025-08:29 PM (IST)
पटना: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (BEPC) के नेतृत्व में तथा मंत्रा 4 चेंज के सहयोग से राज्य में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम के तहत दिक्षा पर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (MIP) के सफल क्रियान्वयन हेतु फरवरी माह में एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम यूट्यूब लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड साधन सेवी, सभी प्रधानाध्यापक, गणित एवं विज्ञान शिक्षक, तथा जिला एवं प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य शामिल हुए।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और शैक्षिक अधिकारियों को MIP के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था, ताकि राज्य के विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
कार्यक्रम को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/PBLOrientFeb25