Bihar News: विभिन्न इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों का अलग-अलग कंपनियों में हुआ चयन
Monday, Dec 30, 2024-05:47 PM (IST)
पटना: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया के चार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए ऑफ कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से एलिमेंट ग्रुप कंपनी में अपनी जगह बनाई है। चयनित हुए चार छात्रों में अंशु कुमार, कन्हैया कुमार, हर्ष रंजन एवं राहुल कुमार शामिल है।
वहीं दूसरी ओर सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय, सुपौल एवं फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया के छात्रों का भी अलग-अलग कंपनियों के द्वारा चयन किया गया। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय, सुपौल के चयनित छात्र-छात्राओं में अंतिम वर्ष के शुभम, शिवम, प्रणव, संध्या, सिमरन, प्रिया, अनु, सत्यम, नीरज, विशाल, मुशर्रफ व ऋषभ शामिल है। फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया के छात्रों को "क्यू स्पाइडर" कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में करियर शुरू करने का अवसर मिला है।
इन छात्रों में सूरज, बिहू, प्रत्युष, सौरभ, सबा नुर, निक्की, मनीष, मंजू, शिवम, रूही, सत्यव्रत, आशुतोष, हर्ष व अभिषार शामिल है। साथ हीं राजकीय पॉलिटेक्निक, सीतामढ़ी के मेधावी छात्र स्वेत राज का चयन ऑफ कैंपस भर्ती अभियान के माध्यम से टाटा स्टील में हुआ है। इन सभी छात्रों का चयन उनके कड़ी मेहनत व समर्पण का परिणाम है साथ हीं उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में संबंधित विभागों व महाविद्यालयों के मार्गदर्शन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।