कटिहार में विदेशी पिस्टल के साथ छात्र गिरफ्तार, शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था आरोपी

Sunday, Feb 28, 2021-11:41 AM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले की सहायक थाना पुलिस ने विदेशी हथियार के साथ पॉलिटेक्निक के एक छात्र को गिरफ्तार किया है।

कटिहार (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने शनिवार को बताया कि जिले के सहायक थाना पुलिस शुक्रवार की रात गश्ती पर थी। इसी दौरान ललियाही इलाके से फायरिंग की सूचना मिली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ रंगेहाथ धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान आरोपी शुभम कुमार ने शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचने की बात कही और खुद को पॉलिटेक्निक का छात्र बताया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने छात्र के पास से एक चाकू भी बरामद किया हैं। शुभम कुमार, भागलपुर जिले का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static