सुशील मोदी बोले- PM मोदी की घोषणा से गैरजिम्मेदार विपक्ष की वैक्सीन पॉलिटिक्स हुई बेअसर

6/8/2021 9:55:26 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकारों को मुफ्त टीका और गरीबों के लिए दीपावली तक मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा से गैर जिम्मेदार विपक्ष की वैक्सीन पॉलिटिक्स बेअसर हो गई है।

सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में भी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की अपनी अदम्य क्षमता सिद्ध की है। उन्होंने कहा, 'सभी राज्यों को 75 फीसद वैक्सीन मुफ्त देने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का कार्यक्रम दीपावली तक जारी रखने की घोषणा बड़ी राहत देने वाली है। बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार।'

भाजपा सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को जीतने के लिए कई स्तरों पर जारी लड़ाई के बीच तरह-तरह के सवाल और संदेह पैदा करने वाले तत्वों से सावधान करते हुए प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि टीकाकरण अभियान की पूरी जिम्मेदारी अब पहले की तरह केंद्र सरकार ही उठाएगी। इसके लिए दो सप्ताह में गाइड लाइन जारी होगी और इस साल योग दिवस, 21 जून से 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण पर विशेष फोकस रहेगा। अब राज्यों को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ताजा घोषणाएं संकट काल में गैर जिम्मेदार विपक्ष की वैक्सीन पोलिटिक्स का कारगर एंटीबॉडी तैयार करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static