शाहनवाज हुसैन ने कहा- बिहार में उद्योग लगाने की दिशा में तीव्र गति से काम जारी

Wednesday, Aug 11, 2021-10:06 AM (IST)

 

सुपौलः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की राजग सरकार प्रदेश में उद्योग लगाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है।

शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एक मजबूत सरकार है। यह सरकार बिहार में उद्योग लगाने और बेरोजगारों को रोजगार देने में मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस ‘डबल इंजन' की सरकार का कार्यकाल साल 2025 तक है, जो अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार बने रहेंगे।

वहीं उद्योग मंत्री ने सुपौल में उद्योग लगाने की संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में उद्योग लगाने के लिए बेहतर माहौल है। यहां बिजली-पानी की कोई समस्या नहीं है और यही कारण है उद्योगपति यहां उद्योग लगाने को इच्छुक है। जिले में उद्योग लगाने के लिए बियडा से सत्तर एकड़ जमीन प्राप्त हुई है जिसमें 777 करोड़ रुपए की लागत से उद्योग लगाए जाएंगे। इसके लिए उद्योगपतियों से प्रस्ताव मिले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static