Prashant Kishor ने कहा- ‘लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास'' है मुख्यमंत्री Nitish Kumar की ‘समाधान यात्रा''
Saturday, Jan 21, 2023-10:34 AM (IST)

पटनाः राजनीतिक रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समाधान यात्रा' को ‘लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास' बताया। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ‘पसंदीदा मंत्रियों और नौकरशाहों' की बैठक की अध्यक्षता करने से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा।
प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के बरौली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता ने अतीत में कई यात्राएं की थीं, लेकिन इससे राज्य की बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘यह समाधान यात्रा उनकी (मुख्यमंत्री के तौर पर) 14वीं यात्रा है, लेकिन राज्य में कुछ भी नहीं बदला है। यह यात्रा सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश है।
वहीं यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा मंत्रियों और नौकरशाहों के साथ बैठक करने से लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी।'' राजनीतिक रणनीतिकार ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की।