अति पिछड़े की उपेक्षा कर कोई राजनीतिक दल बिहार में राजनीति नहीं कर सकताः सहनी

7/20/2022 12:15:16 PM

 

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने छपरा में कहा कि निषाद, अति पिछड़े की उपेक्षा कर अब बिहार में कोई राजनीतिक दल राजनीति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोग अब अपनी ताकत समझ चुके हैं।
PunjabKesari
छपरा के रिविलगंज प्रखंड के विलिया रहीमपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सहनी ने कहा कि हमलोग निषादों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि जब तक हम निषाद के हक और अधिकार नहीं ले लेते तब तक पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है। वहीं 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित सहनी ने निषादों के एकजुट होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आज हम सभी लोग मिलकर मुकाम हासिल की थी, लेकिन इसके बाद जब अधिकार की मांग की तो फिर अलग कर दिया गया। उन्हें एक मल्लाह के बेटे को आगे बढ़ते देखना हजम नहीं हुआ।

सहनी के छपरा पहुंचने पर छपरा निवासी और सैंड आर्टिस्ट अशोक महतो (बिन्द) जी ने पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी का एक शानदार सैंड-आर्ट की तस्वीर बनाकर उनका स्वागत किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static