VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा- जाति, धर्म में बंटने के बाद व्यक्ति हो गया स्वार्थी

Saturday, Feb 25, 2023-10:45 AM (IST)

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि प्रारंभ में जब व्यक्ति जन्म लेता है तो वह इंसान होता है, लेकिन जैसे ही वह जाति, धर्म में बंट जाता है, वह स्वार्थी हो जाता है।

पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो समस्तीपुर के विथान थाना अंतर्गत कौराही स्थित बाबा कमलेश्वर धाम में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और जनमानस की सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि अपने बच्चो को पढ़ाया जाए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे।

वहीं सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि आज आधुनिकता की आंधी दौड़ में लोग अध्यात्म से दूर हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग जाति और धर्म के बीच ऐसे जकड़ गए है कि लोग स्वार्थी हो गए है और जब इंसान स्वार्थी होगा तो पाप भी बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर पढ़ेंगे तो समाज और राज्य आगे बढ़ेगा।

मुकेश सहनी ने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तो अपने अधिकारों को भी आसानी से समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। उन्होंने लोगों से अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static