मुकेश सहनी ने कहा- कुढ़नी विधानसभा में VIP बहुत आगे, BJP का हारना तय
Thursday, Dec 01, 2022-10:01 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में वीआईपी सबसे आगे है जबकि भाजपा और महागठबंधन का हारना तय है। उन्होंने कहा वीआईपी का आज की तिथि में किसी से कोई मुकाबला भी है।
मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी का सामाजिक समीकरण वीआईपी के पक्ष में है। सहनी आज विभिन्न इलाकों का दौरा करने और रोड शो करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी मजबूती से कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने किनारू हाट, मोलमा सहित कई इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि स्थानीय जनता अपने बेटे को जीताने के लिए कृत्संकल्पित है। वीआईपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा और महागठबंधन दोनों के प्रत्याशी बाहरी हैं जबकि वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुढ़नी का बेटा है।
वहीं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी प्रतिदिन रोड शो, सभा और जनसंपर्क में जुटे हैं। सहनी रोड शो और जनसंपर्क कर लोगों से वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीआईपी का सभी समुदाय का साथ मिल रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रचार में वीआईपी सबसे आगे है। सबसे बड़ी बात है कि युवा वीआईपी के साथ है।