लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा- बजट के विशेष आवंटन से बिहारवासियों को पलायन के दंश से मिलेगी मुक्ति

Tuesday, Jul 30, 2024-06:03 PM (IST)

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट को महिलाओं, गरीबों, किसानों, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने वाला बजट करार देते हुए मंगलवार को कहा कि बिहार के लिए आवंटित राशि से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि राज्य में ही उद्योग धंधे और रोजगार के नए साधन बढेंगे और बिहारवासियों को पलायन के दंश से मुक्ति मिलेगी। 

"उद्योग-धंधे बढ़ेंगे तथा बिहारवासियों का पलायन रुकेगा"
लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर आगे की चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि बिहार से पहले न केवल रोजगार की खोज में युवाओं का पलायन होता था, बल्कि व्यापारियों एवं कारोबारियों का भी पलायन होता था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बजट में विशेष प्रावधान किए जाने के कारण अब राज्य में कारोबार एवं उद्योग-धंधे बढ़ेंगे तथा बिहारवासियों का पलायन रुकेगा। वर्मा ने कहा कि इस बजट में किए गए बजटीय प्रावधानों के माध्यम से महिलाओं, गरीबों, किसानों, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को दिए गए विशेष पैकेज का विरोध करने वाले विपक्षी सांसदों में विभिन्न राज्यों के सांसदों के अलावा बिहार के भी विपक्षी सांसद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि इन विपक्षी सांसदों को बिहार और बिहारवासियों के विकास से कोई लेनादेना नहीं है। 

खगड़िया से पार्टी सांसद ने कहा कि बिहार को पहले श्रमिकों की आपूर्ति का जरिया माना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिहार के भविष्य निर्माण के लिए जो बजट का आवंटन किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य विकसित हों तो बिहार के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है और बिहार यदि विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है तो उससे भी किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हिन्दुओं के हिंसक होने संबंधही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static