युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से मिलेगी प्रेरणाः CM नीतीश

1/18/2021 5:03:18 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा बख्तियारपुर में स्थापित पांच अमर शहीद स्व. पंडित शीलभद्र याजी, शहीद मोगल सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, डूमर सिंह और स्व. कविराज रामलखन सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थापित की गई है, इससे आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिलेगी। वे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेंगे। आज की पीढ़ी जान सकेगी कि इस देश की आजादी के लिए कितना त्याग किया गया था। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी दिलायी थी, हमें उनका अनुसरण करते हुए प्रेम, सौहार्द्र एवं भाईचारे का माहौल बनाकर समाज में एकजुट होकर रहना चाहिए। हमलोगों को देषहित एवं समाज हित में काम करना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static