मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगाः चिराग पासवान

Tuesday, Aug 04, 2020-04:27 PM (IST)

 

पटनाः कल यानी पांच अगस्त को भगवान श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है। मंदिर की पुनः स्थापना को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इससे भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए कि कभी भी किसी से उसके धर्म जाति या आर्थिक परिस्थिति के कारण दुर्व्यवहार या अनादर ना करे। बिना भेदभाव के सबको सम्मान देना भगवान राम के आदर्शों का सही पालन करना है और यही राम राज्य है।"

लोजपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा लेकिन भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा।

बता दें कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रामलला के भव्य मंदिर के शिलान्यास की खुशी चारों तरफ दिखाई दे रही है। अयोध्या के साथ पूरे देश में उल्लास का माहौल नजर आ रहा है। 0


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static